झारखंड में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, 56000 तक मिलेगी सैलरी, 25 जुलाई तक लास्ट डेट

Jharkhand Sarkari Naukri:10वीं पास युवकों के लिए झारखंड में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। 357 पदों पर भर्तियां निकाली गयी है। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 18 हजार प्रति माह से लेकर 56,900 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। झारखंड के सरायकेला खरसावां में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में चौकीदार पद के लिए रिक्तियां निकली है। कुल 357 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए युवा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

357 पदों पर होगी भर्तियां

चौकीदार भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 142 पद रखे गये हैं, वहीं अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 146 पद (GENERAL) हैं, अनुसूचित जाति के लिए 3 पद हैं। जबकि, अत्यंत पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 1 पद है, पिछड़े वर्ग के लिए 15 पद हैं, और ईडब्ल्यूएस के तहत आने वाले लोगों के लिए 50 पद है।

10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए। इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 35 साल के बीच रखी गयी है। वहीं रिजर्व वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष तौर से छूट है।

56000 तक है सैलरी

बात करें अगर सैलरी की तो यह 18 हजार प्रति माह से लेकर 56,900 रुपए तक होगी । चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का सिलेबस सामान्य ज्ञान और स्थानीय भाषा पर आधारित रहेगा और इन दोनों ही विषयों से 50 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे, हालांकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

25 जुलाई है आखिरी तारीख

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म और उसके साथ सारे जरूरी दस्तावेज की कॉपी को 25 जुलाई तक जिला के सामान्य शाखा, उपयुक्त कार्यालय, सरायकेला में जमा करवाने होंगे. या आप आवेदन को स्पीड पोस्ट के जरिए उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला, खरसावां, 833219 के पते पर भी भेज सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने के लिए एसएससी और एसटी वर्ग के लोगों को 100 रुपए की आवेदन राशि देनी होगी वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 200 रुपए देना होगा।

Related Articles