जहानाबाद: NPS हटाओ…OPS लाओ के नारों से आज जहानाबाद का माध्यमिक शिक्षक संघ भवन गूंज उठा। सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों ने आज बैठक के साथ पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में सहभागिता निभाने का दंभ भरा। दरअसल 1 सितंबर को NMOPS बिहार ने ब्लैक डे का आह्वान किया है। NMOPS ने सभी कर्मचारी व शिक्षक संगठनों से आह्वान किया है कि वो इस ब्लैक डे में शामिल हों और NPS को राज्य से समूल उखाड़ फेंकने का शंखनाद करें। ब्लैक डे को लेकर प्रदेश भर में घूम घूमकर NMOPS प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा कर रहाहै। इसी कड़ी में जहानाबाद में माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जहानाबाद जिला के NPS के समस्त कर्मियों द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक में जहानाबाद जिला के समस्त कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभायी।

बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ शर्मा ने की। बैठक में उपस्थित NMOPS बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय ने बताया गया कि सभी कर्मियों का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद में सदस्यता अभियान में तेजी लाया जायेगा। जिले में सभी NPS कर्मियों ने संकल्प लिया है कि 1 सितम्बर को ब्लैक डे कार्यक्रम को जोरशोर से मनाया जायेगा। बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण एवम् पदाधिकारीगण, कृषि समन्वयक, शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई संघ, पुलिस संघ इत्यादि द्वारा हिस्सा लिया गया।

बैठक में प्रेमचंद सिन्हा, महासचिव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट द्वारा एकता पर बल दिया साथ ही हर कदम पर साथ देने का वादा किया। संगठन के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार के द्वारा OPS के लाभ के बारे में बताया गया तथा सभी कर्मियों को ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया गया। मंच का संचालन उदय कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार, मीडिया टीम, राजीव कुमार, संगठन सचिव, रामजीत दास, जिला अध्यक्ष जहानाबाद, मो नैयर, जिला संयोजक, जहानाबाद NMOPS बिहार सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...