अब क्या चाहती है नीले ड्रम वाली मुस्कान…जेल से नई करतूत…6 माह की प्रेग्नेंसी में नवरात्र का व्रत…साहिल ने भी कर डाली चौंकाने वाली हरकत…
पति को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भर देने वाली मुस्कान अब जेल में भक्ति और व्रत के रंग में दिखी। प्रेग्नेंसी के बीच रखा उपवास, तो प्रेमी साहिल ने भी उसका साथ दिया।

मेरठ। चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ यानी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है। पति की निर्मम हत्या और शव को ड्रम में छिपाने के बाद जेल पहुंची मुस्कान इन दिनों छह महीने की गर्भवती है। इसी बीच, उसने नवरात्र का व्रत रख सबको चौंका दिया है। और हैरानी की बात यह है कि उसके प्रेमी साहिल ने भी व्रत रखकर जेल के भीतर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
850 कैदी, लेकिन सबसे चर्चित ये दो नाम
जेल प्रशासन के अनुसार नवरात्र के मौके पर कुल 850 कैदियों ने उपवास रखा है, जिनमें 816 पुरुष और 34 महिला बंदी शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हलचल मुस्कान और साहिल के व्रत से मची।
गर्भवती मुस्कान पर नजर
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज ने बताया कि चूंकि मुस्कान प्रेग्नेंट है, इसलिए जेल की मेडिकल टीम उसकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। उसकी तबीयत बिगड़ने न पाए, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
विशेष खानपान की व्यवस्था
जेल प्रशासन ने उपवास रखने वाले बंदियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। हर कैदी को दो केले, आधा किलो आलू और आधा किलो दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पूजा-पाठ के लिए जेल में विशेष व्यवस्था की गई है।
नीले ड्रम कांड से पूरे देश को दहला देने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल अब जेल की ऊंची दीवारों के भीतर आस्था और भक्ति का चेहरा दिखा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या यह सच्ची आस्था है या फिर दुनिया को दिखाने का एक और नाटक?