घंटों तक स्क्रॉल करने की आदत पर अब लगेगा ब्रेक…YouTube Shorts में आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर…जानिए कैसे करेगा कंट्रोल आपकी लत….

अब यूज़र्स खुद तय कर सकेंगे YouTube Shorts देखने की सीमा — नया टाइम लिमिट फीचर बनेगा डिजिटल डिटॉक्स का सबसे बड़ा हथियार

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो एक बार YouTube Shorts देखने बैठते हैं तो घंटों का वक्त कब बीत जाता है, पता ही नहीं चलता — तो अब तैयार हो जाइए, क्योंकि YouTube ने आपकी इस “स्क्रॉलिंग की लत” पर ब्रेक लगाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है।

गूगल के स्वामित्व वाली इस वीडियो प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम की तरह दिखने वाला एक नया टूल पेश किया है, जो यूज़र्स को अपना वॉच टाइम लिमिट खुद सेट करने का विकल्प देगा। यह फीचर न केवल आपके समय की बचत करेगा, बल्कि आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करेगा।

 कस्टमाइजेबल टाइम लिमिट फीचर

यूट्यूब के इस फीचर की खासियत यह है कि इसमें कोई फिक्स्ड टाइम लिमिट नहीं दी गई है। यूज़र अपनी सुविधा के अनुसार 30 मिनट, 1 घंटा या 2 घंटे तक की समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं।
जैसे ही यह तय की गई लिमिट पूरी होगी, ऐप पर एक नोटिफिकेशन अलर्ट दिखेगा, जो यूज़र को याद दिलाएगा कि अब ब्रेक लेने का समय आ गया है।
हालांकि, यूज़र चाहें तो इस नोटिफिकेशन को डिसमिस भी कर सकते हैं, लेकिन यह लगातार उन्हें उनके द्वारा बनाई गई सीमा की याद दिलाता रहेगा।

 कैसे इस्तेमाल करें फीचर

कंपनी ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट करना शुरू किया है, और आने वाले दिनों में यह सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यूज़र इसे YouTube सेटिंग्स में जाकर “Shorts Watch Time Limit” के विकल्प के माध्यम से एक्टिव कर सकते हैं।

 पैरेंटल कंट्रोल में भी मिलेगा फीचर

सबसे अहम बात यह है कि कंपनी इस सुविधा को आगे चलकर पैरेंटल कंट्रोल सिस्टम में भी शामिल करने जा रही है।
इससे माता-पिता अपने बच्चों के लिए फिक्स्ड वॉच टाइम सेट कर सकेंगे, जिसे बच्चे खुद से डिसमिस नहीं कर पाएंगे।
यानी अब स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण रखना और बच्चों की डिजिटल आदतों को मॉनिटर करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा।

YouTube का यह कदम सोशल मीडिया पर असीमित स्क्रॉलिंग की आदत को नियंत्रित करने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
यह फीचर न सिर्फ यूज़र्स के लिए मददगार है बल्कि उन्हें डिजिटल वेलनेस की ओर एक कदम आगे बढ़ाने का अवसर भी देता है।

Related Articles