रांची । हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के बाद अब झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की मुश्किलें बढ़ गयीहै। लोकपाल ने 25 अगस्त को शिबू सोरेन को तलब किया है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल को साल 2020 में शिकायत की थी, उसी शिकायत के आधार पर शिबू सोरेन को तलब किया गया है। आरोप है कि कोयला मंत्री रहते हुए शिबू सोरेन और उनके परिवार ने काफी संपत्ति अर्जित की। लोकपाल को शिकायत में झारखंड सहित देश के अलग-अलग राज्यों में शिबू सोरेन की संपत्ति की लिस्ट भी लोकपाल को सौंपी गयी है।

लोकपाल में शिबू सोरेन के परिवार ने अपना पक्ष लोकपाल में रख दिया है, अब शिबू सोरेन 25 अगस्त को खुद या अपने वकील के माध्यम से लोकपाल में पेश होंगे। लोकपाल ने 4 अगस्त को इसे लेकर आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इससे पहले सोरेन फैमली पर कई गंभीर आरोप लगा चुके ह । मनी लांड्रिंग से लेकर अवैध खनन के मामले को लेकर भी भी निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप सरकार पर लगाये हैं।लोकपाल में शिबू सोरेन को बुलाये जाने को लेकर निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...