कॉलेजों में अब 5 दिन ही पढ़ाई !… झारखंड में 5 डे वीक पर चल रही है रायशुमारी….. जल्द हो सकता है फैसला

रांची। झारखंड के कालेजों में अब फाइव डे वीक (सप्ताह में 5 दिन) का नियम लागू हो सकता है। हालांकि अभी इस पर पूर्ण रूप से निर्णय तो नहीं हुआ है, लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप कालेजों में शिक्षकों से राय लिया जा रहा है। कोल्हान विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सभी कालेजों से बैठक कर सहमति प्रतिवेदन देने को कहा है। हालांकि फाइव डे वीक नियम लागू होता है तो इसके लिए कालेज की टाइमिंग भी चेंज होगी।

मतलब अगर शनिवार व रविवार को कालेज बंद रहा तो सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 तक प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को क्लास लेना होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य विश्वविद्यालय में ये नियम पहले से ही लागू है। पांच दिन कार्य दिवस को लेकर जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज के शिक्षकों एवं कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें 70 प्रतिशत लोगों ने पांच दिन कार्य के पक्ष में, तो 30 प्रतिशत ने इसका विरोध किया।

एलबीएसएम कालेज में 22 नवंबर को बैठक आयोजित की गई। करीम सिटी और ग्रेजुएट कालेज के साथ-साथ अन्य कालेज भी बैठक करने वाले हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. पीके पाणि ने कहा कि सभी कालेजों से प्रतिवेदन आने के बाद इसे समेकित किया जाएगा। उसके बाद इसे लेकर सिंडिकेट बुलाई जाएगी। सिंडिकेट से प्रस्ताव पारित करा कर इसे उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।

Related Articles