झारखंड में हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत…अब आसानी से करें दूरस्थ क्षेत्रों की यात्रा, जानें शुरुआती तिथि

Helicopter service started in Jharkhand: Now travel to remote areas easily, know the starting date

झारखंड में अब बहुत जल्द निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी. जिसका संचालन राज्य के उद्यमियों द्वारा किया जाएगा.

अप्रैल महीने से ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सेवा इसी महीने से शुरू कर दिया जाएगा. इसका दायरा झारखंड और बिहार तक होगा. इन दोनों राज्यों के किसी भी स्थान के लिए सीधे रांची से हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकता है.

एक से डेढ़ लाख तक होगा किराया

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति घंटे की उड़ान दर निर्धारित होगी. इसमें उपलब्धता के आधार पर दर ऊपर-नीचे हो सकता है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेलीकॉप्टर सेवा आरंभिक तौर पर शादी समारोहों, पार्टियों के आयोजन समेत आपात सेवाओं के लिए भी सर्विस दी जाएगी. इसके अलावा, एयर एंबुलेंस और विशेष आयोजनों के लिए भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिया जा सकेगा.

ये कंपनी कर रही है निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत

बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने वाले युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास 10 हेलीकॉप्टर का बेड़ा उपलब्ध है. इसमें चार सीटों से लेकर 12 सीटों वाला हेलीकॉप्टर शामिल है. आने वाले दिनों में सेवा का अधिकाधिक विस्तार करने की योजना है.

मालूम हो की अभी तक इस सेवा के लिए राज्य के बाहर के एजेंसियों की मदद लेनी पड़ती थी. इसके अलावा राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिए जाते हैं. खासकर चुनाव के मौके पर इसका खूब इस्तेमाल होता है.

Related Articles