पटना। अब जिलों के SP को भी रात्रि गश्त करना होगा। पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। एसपी के अलावे आईजी और डीआईजी को भी इस बात का निर्देश दिया गया है, कि वो अपने सबंधित क्षेत्र के थानों पर कड़ी नजर रखेंगे। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी की बैठक ली। बैठक में पुलिसिंग को और सख्त बनाने के निर्देश दिये। डीजीपी ने कहा है कि जिन थानों में कम गिरफ्तारियां हुई है, वहां के थाना प्रभारी पर भी एक्शन लिया जाये।

डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वो थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के कामकाज पर नजर रखें। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये गये हैं। डीजीपी ने कहा कि जिन थानों में गाड़ियां नहीं है, उन्हें 10 दिनों के भीतर गाड़ियां उपलब्ध करायी जाये। अगर किसी थाने में गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पाती है, उन्हें किराये पर गाड़ियां दी जाये।

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने निर्देश दिया है कि पुलिस अधीक्षक खुद रात्रि गश्त पर निकले। इस दौरान वो थानों में औचक रूप से पहुंचे और थानों में केस डायरी और हाजत का निरीक्षण करें। पुलिस गश्ती को प्रभावकारी बनाने के लिए प्रात:कालीन, दिवा, संध्या तथा रात्रि गश्ती का रोस्टर बनाकर गश्ती की रैंडम चेकिंग करने का निर्देश भी दिया गया। जिलों के अंदर लंबित कांडों के प्रभार का काम अगस्त माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...