…अब स्कूल इंसपेक्शन के दौरान मंत्री चमरा लिंडा खाने लगे छात्रों के लिए बना खाना, कुछ दिन पहले बच्चों को टेंस पढ़ाते आये थे नजर
...Now during the school inspection, Minister Chamra Linda started eating the food prepared for the students, a few days ago he was seen teaching tense to the children.
Minister Chamra Linda : झारखंड में मंत्री इन दिनों काफी एक्शन में हैं। लगातार मंत्री दौरा कर रहे हैं और विभागीय कामों की समीक्षा कर रहे हैं। चमारा लिंडा लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने बच्चों के बीच जाकर इंग्लिश ग्रामर की किताब बांटी थी और बच्चों को टेंस पढ़ाया भी था, अब स्कूल में उनका मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता परखते तस्वीर सामने आयी है।
हमारी सरकार स्कूलों में बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
आज गुमला के बिशुनपुर अंतर्गत “राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय,जोभीपाठ में औचक निरीक्षण किया। छात्रों को मुहैया कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। @JmmJharkhand pic.twitter.com/WI7UcN2q1F
— Chamra Linda (@chamralindaJMM) December 20, 2024
मंत्री चमरा लिंडा ने खुद ही अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर स्कूल के निरीक्षण की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार स्कूलों में बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज गुमला के बिशुनपुर अंतर्गत “राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय,जोभीपाठ में औचक निरीक्षण किया। छात्रों को मुहैया कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की।
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के द्वारा बिशुनपुर के चापाटोली आवासीय विद्यालय में निरीक्षण करने और विद्यालय का प्रबंध दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आईटीडीए परियोजना निदेशक रीना हांसदा चापाटोली विद्यालय पहुंची। विद्यालय में छात्रावास व अन्य मरम्मती हो रहे भवनों का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीडीओ सुलेमान मुंडरी से उन्होंने बात कर सारी जानकारियां प्राप्त की। परियोजना निदेशक रीना हांसदा ने बीडीओ से पूछा कि छात्रावास एवं अन्य भवनों का मरम्मती करण कार्य में इतना बिलंब क्यों हो रहा है।
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में प्राक्कलन के आधार पर ही छात्रावास मरम्मत कार्य करवाया जाए। कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। परियोजना निदेशक ने यह भी कहा कि हर हाल में एक माह के अंदर संपूर्ण निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को भी कार्यों का निरीक्षण करने का आदेश दिया एवं गुणवत्ता पुर्ण कार्य करने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमाकांत को कहा कि विद्यालय में बच्चियों को मीनू के आधार पर हर हाल में खाना दिया जाए।