रांची: सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में अब इंटरव्यू के लिए पांच गुणा अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे। असिस्टेंट प्रोफेंसरों की नियुक्ति को लेकर झारखंड पब्लिक कमीशन ने ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों तथा अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्तियां चल रही है।

झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक प्रत्येक विषय में रिक्त पदों के विरुद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाता था, लेकिन कई विषयों में इतने अभ्यर्थी साक्षात्कार में नहीं पहुंच रहे थे।


इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने अब पांच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने का निर्णय लिया है। आयोग ने इसे लागू करते पांच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया है। आयोग ने साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची और उनका प्राप्तांक जारी कर दिया है। साक्षात्कार 17 नवंबर को आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...