8 दिनों की रिमांड पर कुख्यात नक्सली दिनेश गोप : कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी

रांची : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। दिनेश गोप के चेहरे को ढक कर रखा गया था। पेशी के बाद कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा गया है। एनआईए ने 15 दिनों के रिमांड की मांग की थी। इस दौरान एनआईए उससे संगठन से जुड़े कई अहम सवाल और दूसरे नक्सलियों के ठिकाने की जानकारी भी मांगेगी।
बता दें कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को झारखंड पुलिस और एनआईए ने साझा कार्रवाई करते हुए नेपाल से पकड़ा है. रविवार को दिनेश गोप पकड़ने के बाद नेपाल से रांची लाया गया था. आज उसे एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया है. पेशी के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी. सुरक्षा कारणों से ही समयावधि खत्म होने के बाद दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया. जिससे कि भीड़ का सामना ना हो.