DSP ही नहीं, उनकी पत्नी के पास भी मिला करोड़ों का खजाना, डीएसपी खुद अस्पताल का मालिक, तो पत्नी के पास गाड़ियों और जेवहरातों का भंडार, अफसर भी हैरान

Not only DSP, his wife also had treasure worth crores, DSP himself is the owner of a hospital, while his wife has a treasure of cars and jewellery, even the officers are surprised

DSP Sanjeev Kumar । डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों से इतनी संपत्ति मिली है कि अफसर पर दंग रह गये। जांच में खुलासा हुआ है कि सिर्फ डीएसपी संजीव कुमार ही नहीं, उनकी पत्नी के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। शुक्रवार को शुरू हुई जांच आज भी जारी रहेगी। दरअसल शुक्रवार को बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जहानाबाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ छापेमारी की थी।

 

पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद की गई। एसवीयू को छापेमारी में पता चला कि डीएसपी संजीव कुमार और उनकी पत्नी के नाम पर कई जिलों में प्लॉट, अस्पताल और 10 ट्रक हैं।

 

पत्नी के नाम 10 ट्रक और करोड़ों का इन्वेस्टमेंट

अनुमान है कि सिर्फ 10 ट्रकों की कीमत ही 3 करोड़ रुपये से अधिक है। खगड़िया में उनके स्वामित्व वाला बहुमंजिला अस्पताल और पटना के रामनगरी में चार मंजिला मकान भी सामने आया है।

 

बैंक खातों में भारी लेन-देन

डीएसपी की पत्नी के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में एक करेंट अकाउंट मिला है, जिसमें सबसे अधिक काला धन होने का अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई में भी कई खाते हैं। एसवीयू के मुताबिक, इन खातों में संदिग्ध लेन-देन की जांच की जाएगी।

 

जेवरात और जमीनों में निवेश

छापेमारी के दौरान 38 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद हुए। दस्तावेजों से पता चला कि डीएसपी ने बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर में लाखों रुपये की जमीनें खरीदी हैं।

• बेगूसराय: 23.50 लाख रुपये की चार कृषि भूमि

• खगड़िया: 20 लाख रुपये का प्लॉट

• समस्तीपुर: 11 लाख रुपये से अधिक की जमीन

 

एसवीयू का आरोप है कि खगड़िया में पदस्थापन के दौरान डीएसपी ने भू-माफियाओं से सांठगांठ कर जमीन में निवेश किया।1994 में सेवा में आए डीएसपी संजीव कुमार को अब तक लगभग 3.43 करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई। इसमें से 1.89 करोड़ खर्च और 1.54 करोड़ की बचत दर्शाई गई, लेकिन उनकी कुल चल-अचल संपत्ति में निवेश 3.06 करोड़ से अधिक है। यह उनकी वैध आय से काफी ज्यादा है, जिसके चलते उन पर 1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles