सिर्फ 5 लाख ही नहीं… कब खत्म हो जाती है आयुष्मान कार्ड की लिमिट और कैसे करें रिन्यू? जानिए एक भी पैसा खर्च किए बिना इलाज जारी रखने का पूरा तरीका!

नई दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana – PMJAY) आज देश के लाखों परिवारों के लिए जीवन रक्षक कवच बन चुकी है। इस योजना के तहत हर पात्र परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में मिलता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब खत्म होती है और उसे रिन्यू कैसे किया जाता है? बहुत से लोग इस जानकारी के अभाव में ज़रूरत के वक्त परेशानी में पड़ जाते हैं।
क्या है आयुष्मान कार्ड की लिमिट और कैसे खत्म होती है?
हर परिवार को सालाना ₹5 लाख का कवर मिलता है — ये व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार के लिए होता है।
जैसे ही कोई इलाज होता है, खर्च सीधे लिमिट में से कट जाता है।
यह लिमिट हर वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के अंत में अपने आप रिन्यू हो जाती है।
नए साल में फिर से 5 लाख की नई लिमिट मिलती है।
क्या इसे हर साल मैन्युअली रिन्यू करना पड़ता है?
नहीं, सामान्यतः लिमिट ऑटोमेटिक रिन्यू होती है।
लेकिन अगर आपका कार्ड ब्लॉक, निष्क्रिय या अमान्य हो गया है, तो आपको CSC सेंटर या हेल्पलाइन के जरिए उसे फिर से एक्टिव कराना पड़ेगा।
कैसे चेक करें कार्ड की स्थिति और बची हुई लिमिट?
वेबसाइट खोलें: https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/
“Am I Eligible” पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर या राशन कार्ड से लॉगिन करें
OTP दर्ज करें
स्क्रीन पर परिवार की डिटेल, कार्ड स्टेटस और बची लिमिट दिखेगी
अगर लिमिट खत्म हो जाए तो क्या करें?
उस फाइनेंशियल ईयर में आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे
लेकिन जैसे ही 1 अप्रैल आएगा, आपकी लिमिट फिर से 5 लाख हो जाएगी
शर्त ये है कि आपका कार्ड एक्टिव और वैध हो
जरूरी सुझाव:
साल में एक बार कार्ड की स्थिति जरूर चेक करें
कार्ड ब्लॉक हो तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपडेट कराएं
इलाज से पहले अस्पताल में कार्ड वैधता की पुष्टि जरूर कर लें