झारखंड के शराबी चूहों की अब खैर नहीं! मंत्री ने दिये जांच के आदेश, कहा, इस बार शराबी चूहों की पहचान होकर रहेगी, जानिये क्या है पूरा मामला

Now there is no mercy for drunken rats of Jharkhand! Minister ordered investigation, said, this time drunken rats will be identified, know what is the whole matter

Sharabi Chuha : झारखंड के शराबी चूहों की अब खैर नहीं है! मंत्री ने शराबी चूहों की पहचान के लिए जांच के आदेश दे दिये हैं। जांच के बाद चलेगा कि शराब गटकने वाले जमीन पर रेंगने वाले चूहे थे या फिर दो पैर से चलने वाले चूहे। दरअसल पूरा मामला धनबाद का है। जहां शिफ्टिंग के दौरान एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी थी। पता चला कि 800 बोतल से ज्यादा शराब चूहों ने गटक ली है। इस जानकारी के बाद हड़कंप मच गया।

 

वहीं, आबकारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। जानकारी के मुताबिक शराब बेचने वाली एजेंसी के पास मौजूद शराब और स्टॉक का मिलान किया गया तो इसमें कई गड़बड़ियां पाई गई। कई बोतल खाली थे, इसके अलावा कई में छेद भी थे। बताया जा रहा है कि संचालक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि शराब चूहे पी गए।

 

संचालक की ओर से कहा गया था कि चूहों ने बोतलों की ढक्कन कुतर दी है और शराब पी गए हैं। हालांकि उस पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा था कि इसकी भरपाई एजेंसी को करनी होगी, क्योंकि विभाग की ओर से प्लेसमेंट एजेंसी को फ्रेश माल दिया गया था। अब एजेंसी को नोटिस भेजकर रकम की मांग की जाएगी।

 

दरअसल, झारखंड में 1 सितंबर से नई पॉलिसी के तहत शराब की बिक्री शुरु होनी है। अबतक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए शराब की बिक्री हो रही थी. इस वजह से पिछले दिनों शराब के स्टॉक और अकाउंट का मिलान कर हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता की दुकान का स्टॉक मिलान करने पर शराब की बोतलों के ढक्कन में छेद पाए गये. कुछ बोतलें खाली थीं तो कुछ में आधी शराब थी।

 

मीडिया से बातचीत में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस मामले में जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में की तह तक जाया जायेगा। पिछली सरकार में भी चूहों की भूमिका सामने आई थी, लेकिन इस बार उन चूहों की पहचान की जायेगी। आखिर चूहे दो पांव पर रेंगने वाले हैं या फिर दो पांव पर चलने वाले।

Related Articles