पटना: बिहार में पुरानी पेंशन की आवाज फिर से बुलंद हो रही है। NMOPS बिहार के बैनर तले OPS के लिए अलग-अलग तरीकों से राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। पिछले दिनों NMOPS बिहार ने ब्लैक डे मनाया था, अब 2 अक्टूबर को NMOPS बिहार ने पुरानी पेंशन संकल्प दिवस मनाने का फैसला लिया है। NMOPS बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरूण कुमार पांडेय ने कार्यक्रम को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है।

गांधी जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिलास्तरीय पुरानी पेंशन संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत गांधी जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण के साथ-साथ एनपीएस की समाप्ति तक संघर्ष किया जायेगा।

वहीं पुरानी पेंशन को लेकर 2 अक्टूबर को NMOPS बिहार ट्विटर अभियान भी चलायेगा।

कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय टीम अपने अपने क्षेत्र के विधानमंडल के सदस्यों व सांसदों को पुरानी पेंशन को लेकर आवेदन सौंपेंगे। साथ ही सांसदों व विधायकों से अनुरोध किया जायेगा, कि वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पत्र लिखे।

रणनीति बनाते NMOPS के सदस्य

2 अक्टूबर के पहले 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन के अवसर पर जिला NMOPS टीम आसपास मौजूद वृद्धजनों को सम्मानित करेगी। इस कार्यक्रम के जरिये एनएमओपीएस का मकसद इस संदेश को देना है कि जिस तरह से वो वृद्ध का सम्मान कर रहे हैं, उनके वृद्ध होने पर देश उनका भी सम्मान करे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...