नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, बनेंगे उपराष्ट्रपति? बिहार की राजनीति गरमायी, आरजेडी के दावे पर जेडीयू ने दिया ये बड़ा बयान
Will Nitish Kumar resign, will he become the Vice President? Bihar politics heats up, JDU gives this big statement on RJD's claim

Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं? क्या नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनेंगे? आज पूरे दिन ये सवाल सुर्खियों में है। बिहार की राजनीति में हलचलें तेज है। खासकर जब से इस मामले में आरजेडी का बयान आया है। दरअसल आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि बिहार में बीजेपी चुनाव तक अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। इसलिए आगे भी सरकार बनने पर अपना सीएम बनाएगी।
बता दें कि उपराष्ट्रपति के संभावित नामों को लेकर लोगों में संशय बरकरार है। वहीं, इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हई है। अहम बात यह है कि नीतीश कुमार को लेकर यह मांग जदयू ने नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उठाई है।
आरजेडी विधायक ने दावा किया है अगला इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू को खत्म करने में बीजेपी लगी है। नीतीश कुमार के करीबी नेताओं को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है. खेला शुरू हो गया है।
हालांकि आरजेडी के दावे पर जेडीयू की ओर से भी स्टैंड साफ कर दिया गया है। जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी के मुताबिक नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे। बिहार के सीएम हैं, आगे भी रहेंगे। आरजेडी झूठा मनगढ़ंत दावा कर रही है. एनडीए में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं किया जाता।
मदन सहनी ने आगे कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। जबरन नहीं हटाए गए हैं. उनके इस्तीफा को नीतीश कुमार से न जोड़ा जाए। हालांकि राजनीतिक हलकों में इसे लेकर गंभीर चर्चा है। जानकार मानते हैं कि कई ऐसे फैक्टर हैं, जिसकी वजह से नीतीश कुमार अगर उप राष्ट्रपति बन जाये, तो कोई हैरत की बात नहीं होनी चाहिये।