नीतीश कुमार CM बनना तय, कल पटना में शपथ लेंगे…PM मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल”
Nitish Kumar is set to become CM, will take oath in Patna tomorrow... Many big leaders including PM Modi will be present."

पटना में Patna power shift की तैयारियां अब निर्णायक चरण में पहुंच गई हैं। बिहार में सत्ता परिवर्तन को औपचारिक रूप देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर 11:30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इसे और भी खास बनाएगी।
जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शपथ ग्रहण समारोह की आधिकारिक जानकारी साझा की, जिसके बाद से राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में जद(यू) विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुना गया। इसी क्रम में भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुना गया है।
इन अहम फैसलों के बाद अब दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने की आधिकारिक मुहर लगेगी। बैठक में भाजपा, जद(यू), लोजपा (रा), हम और रालोमो के सभी 202 विधायक शामिल होंगे। नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा जैसे बड़े चेहरे भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों का कहना है कि जद(यू) कोटे से करीब 13 नए मंत्रियों के नाम पर सहमति बनने की संभावना है। इससे नई सरकार की संरचना लगभग तय मानी जा रही है। संयुक्त बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, मौजूदा सरकार से इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह पूरी प्रक्रिया बुधवार शाम तक पूरी होने की उम्मीद है ताकि गुरुवार को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह सुचारु रूप से संपन्न हो सके।









