पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडो पर मुहर लगा दी है। कई विभागों में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 6 हजार 300 अमीनों के पदों को भरा जाएगा। साथ ही कई अन्य विभागों में भर्तियां की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के लोगों को दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। सभी विभागों में जल्द से जल्द बहाली निकाली जाएगी।

नीतीश सरकार ने फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहें छात्रों को भी दुर्गा पूजा और दीपावली का तोहफा दिया है। मेडिकल छात्रों के तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपया छात्रवृति के तौर पर दिए जाएगे। आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है।

नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को मिलेगा पैसा

बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को बड़ी सहुलियत दी है। अब मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपये छात्रवृति के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही, अरवल मंडल कारा में 102 पद और पालीगंज उपकारा के विभिन्न कोटि के 98 पदों के सृजन किया गया है। वहीं वैशाली में बुद्ध संयक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना और इसके संचालन के लिए अलग-अलग ग्रेड में 27 पदों का सृजन किया गया है।


बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में

  1. विभिन्न विभागों द्वारा 7823 पदों की स्वीकृति दी गई है।

बिहार राज्य जलाशय मतिस्यकी नीति 2022 की स्वीकृति हुई है।

जल संसाधन विभाग अंतर्गत 37 जलाशय में भी मछली पालन किया जाएगा

और इसे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को दिया कि जाएगा।

विधान मंडल के सदस्यों को हर साल 30,000 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।

पहले हर महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी।

इसके अलावा भी छात्र-छात्राओं के हित में कई सारे फैसले लिये गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...