आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक…लिए जाएंगे कई अहम फैसले

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार के प्रगति कार्यों में तेजी आई है. अब नीतीश सरकार की कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या भा बढ़ने वाली है. वहीं नीतीश कुमार ने नए साल में आज 10 जनवरी को कैबिनेट बैठक की घोषणा की है. यह बैठक 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को आधिकारिक लेटर जारी कर दिया है. यह बैठक नए साल की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है.

नए साल की पहली कैबिनेट बैठक से पहले, पिछले साल की 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक की थी. उस बैठक में 43 एजेंडों पर निर्णय लिए गए थे. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था, जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार करने की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया.

Related Articles

close