15 जनवरी के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार…BJP के इतने मंत्री बनेंगे
बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
सूत्रों की मानें तो 30 जनवरी के पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल नीतीश सरकार की कैबिनेट में सीएम नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम सहित 30 मंत्री हैं.
माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. ऐसे में सबकी निगाहें नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर होगी.
माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी के 4 नए चेहरे नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे. वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली हैं.