झारखंड : फ्लैश चार्जिंग बसें रांची में जल्द…नितिन गडकरी ने दिए निर्देश, जानें क्या होगा फायदा

Flash charging buses in Ranchi soon: Nitin Gadkari gave instructions, know what will be the benefits

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ ने नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.  इस मुलाकात की तस्वीरे उन्होंने एक्स पर साझा किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय सेठ ने रांची में बने रातू एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उनके प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्हें एक स्मरण पत्र सौंपकर रांची में फ्लैश चार्जिंग बस चलाने, आउटर रिंग रोड का निर्माण और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग का आग्रह किया. कें

वहीं द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन तीनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.

रांची से जमशेदपुर तक चलेगी फ्लैश चार्जिंग बस

गौरतलब है कि फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के लिए चलेगी और रांची के कुछ इलाकों में बी इसका परिचालन होगा. इसमें एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे.

फ्लैश बसों की सबसे खास बात ये होगी की इस बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित होगी. इसके अलावे चाय-कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा. इस बस की विशेषता होगी कि महज 15 सेकंड चार्ज होने के बाद यह बस 40 किलोमीटर तक चल सकेगी.

देश का दूसरा शहर होगा रांची 

मालूम हो की नागपुर (महाराष्ट्र) के बाद झारखंड दूसरा राज्य होगा, जहां इसकी राजधीनी में सौगात मिलने वाली है. नागपुर में बस के लिए टाटा कंपनी को ऑर्डर भी दिया जा चुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग के आग्रह पर नितिन गडकरी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है. बहुत जल्द ही रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की संस्कृति के साथ जल, जंगल, जमीन की अलौकिक छटा और सोहराई पेंटिंग से सुसज्जित होगा.

रांची में आउटर रिंग रोड के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आउटर रिंग रोड की भी डीपीआर बनाने का निर्देश NHAI के अधिकारियों को दिया है. 6500 करोड़ रुपए की लागत से इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी.

Related Articles