Nitesh Rane on Saif Ali Khan Attack: सच में चाकू से हुआ हमला या फिर कोई ड्रामा…सैफ अली खान के डिस्टार्ज होते ही महाराष्ट्र मंत्री ने बोला हमला

Nitesh Rane on Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में चर्चा है. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कुछ लोगों ने खुशी जताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. वहीं कुछ लोग इस बात से अभी भी अचंभित हैं कि इतने भयानक चोट के बाद सैफ इतनी जल्दी इतने फिट कैसे हो गएं?
इसी क्रम में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह घटना वास्तविक थी या 54 वर्षीय अभिनेता ‘सिर्फ अभिनय’ कर रहे थे. हमले के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ भर्ती हुए थे. पांच दिनों के इलाज के बाद अब वो घर वापसी कर चुके हैं.
हिंदु कलाकारों की सुरक्षा पर सवाल
महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राणे ने कहा कि जब मैंने सैफ अली खान को छुट्टी मिलने के बाद देखा, तो मुझे शक हुआ कि क्या उन्हें वास्तव में चाकू मारा गया था या वे सिर्फ अभिनय कर रहे थे. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे किसी अभिनेता के बारे में तभी चिंता व्यक्त करते हैं जब कोई खान मुसीबत में होता है. उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बारे में चिंतित हैं.
क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार के बारे में चिंतित होते सुना है. जिसके बाद उन्होंने सवाल किया कि एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड या बारामती की सांसद सुप्रिया सुले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में क्यों सामने आईं. आरोपी हमलावर को लेकर राणे ने कहा कि पहले बांग्लादेशी मुंबई बंदरगाह पर रहते थे, लेकिन अब घरों में भी घुसने लगे हैं. शायद वे उसे ले जाने आए थे.
रीढ़ के हड्डी में आई चोट
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमलावर को ढूंढते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. आरोपी को मुंबई के ठाणे इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
शहजाद 16 जनवरी को कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. हालांकि जब उसे अभिनेता के छोटे बेटे जेह के कमरे में एक घरेलू सहायक ने देखा तो मामला बिगड़ गया. कर्मचारियों ने शोर मचाया जिसके बाद सैफ ने घुसपैठिए का सामना किया. झगड़े के दौरान अभिनेता को घुस पैठी ने कई बार चाकू मारा. जिससे उनकी रीढ़ में भी चोट आई थी. सैफ के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी के माध्यम से उनकी पीठ में फंसे चाकू के टुकड़े को निकाले थे.