निशिकांत दुबे ने राजधनवार की राजनीति पर किया कटाक्ष, बोले, 81 में इंडी गठबंधन के चार मुस्लिम उम्मीदवार, JMM ने दिये 2, उसमें भी एक गायब
Nishikant Dubey took a dig at Rajdhanwar politics, said, Indi alliance has four Muslim candidates in 81, JMM gave 2, out of which one is missing

Jharkhand News: राजधनवार में इस बार बाबूलाल मरांडी की राह काफी मुश्किल दिख रही है। इंडिया गठबंधन ने बाबूलाल मरांडी के लिए ऐसी घेराबंदी की है, कि भाजपा के लिए चिंताएं गहरी है। इंडिया गठबंधन ने यहां भाजपा के लिए दो प्रत्याशी खड़े किये हैं।
झामुमो के अलावे यहां माले के प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जबकि भाजपा के बगावत कर निरंजन राय भी चुनाव मैदान में है। हालांकि बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कौन मुख्य प्रतिद्वंदी है, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
दरअसल झामुमो की तरफ से यहां निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि माले ने यहां राजकुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। कहा जा रहा है कि इंडी गठबंधन यहां माले प्रत्याशी को मुख्य उम्मीदवार मानकर चल रहा है। जबकि झामुमो यहां डमी कंडिडेट की भूमिका में है। अब इसी मामले को लेकर गोड्डा सांसद ने कटाक्ष किया है।
निशिकांत दबे ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राज धनवार में झामुमो की हार की बौखलाहट दिखाई पड़ रही है,आप अपने उम्मीदवार निज़ामुद्दीन अंसारी को माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव के लिए काम करने का आदेश दे रहे हैं। 81 में से 4 मुस्लिम उम्मीदवार INDI गठबंधन ने दिया, झामुमो ने केवल 2 अब उसमें 1 ग़ायब। वाह रे वोट बैंक।
राजधनवार की राजनीति
झारखंड का ये मात्र सीट है, जहां इंडिया गठबंधन दोस्ताना लड़ाई लड़ रहा है. यहां माले की ओर से राजकुमार यादव है और जेएमएम से निजामुद्दीन अंसारी भी है। वहीं एक नया फैक्टर निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय का है। निरंजन राय झारखंड के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं।
बाबूलाल मरांडी राजधनवार विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं, लेकिन उनकी राह यहां आसान नहीं होने वाली है. माले से राजकुमार यादव पहले यहां से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं बालूलाल मरांडी के समर्थक निरंजन राय ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हाथ आजमा है।