NHSRCL Recruitment 2023: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन के पद पर भर्ती, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में कई अलग-अलग पद पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nhsrcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए 31 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 64 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य पद शामिल हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार आईटीआई/ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम उम्र पद के अनुसार 35/40/45 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. सीबीटी/साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.

Related Articles

close