पूर्व PM के घर पर 30-40 आतंकी छुपे होने की खबर, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

लाहौर। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि लाहौर स्थित जमान पार्क वाले घर में 30-40 आतंकवादियों ने शरण ले ली है। इस पर पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस को भेजा है। पुलिस ने इमरान के घर को घेर लिया है तो सरकार ने आतंकियों को सौंपने के लिए 24 घंटे की सीमा दी है।

कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि जो स्थिति है वो काफी परेशानी भरी हो सकती है। उन्होंेने कहा, ‘पीटीआई को इन आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए नहीं तो कानून अपना काम करेगा। ‘मीर ने कहा, ‘जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही खतरनाक है.’ उन्होंने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी की पुष्टि करने में सक्षम रही हैं. मीर ने कहा, पीटीआई प्रमुख एक साल से सेना को निशाना बना रहे हैं. इसके अलावा मीरे ने PTI से कड़े शब्दों में कहा है कि ‘आतंकवादियों’ को पुलिस के हवाले कर दिया जाए.

पाकिस्तान की पंजाब सरकार की ओर से PTI के वरिष्ठ नेताओं और पंजाब के पूर्व मंत्री डॉ यास्मीन राशिद और मियां महमूदुर रशीद को 9 मई को जिन्ना हाउस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. बताते चलें कि एक पीटीआई नेता इबाद फारूक ने ही अपने वीडियो बयान में बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि पीटीआई नेता यास्मीन राशिद, मियां महमूदुर रशीद और अन्य ने लिबर्टी चौक पहुंचने के लिए कई पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन किया.

Related Articles