New Year Party Plan 2025: दोस्तों-यारों संग रखनी है व्हिस्की पार्टी तो ये 2000 रूपये में ब्रांडेड वाइन, सुपर से भी ऊपर

New Year Party Plan 2025: नया साल मानों कि बस आ ही गया है और अगर आप दोस्तों-यारों संग कुछ फन करना चाहते हैं। आप भी न्यू ईयर पर घर पर हाउस पार्टी करना चाहते हैं वो भी खाने-पीने, स्नैक्स के अलावा शराब की तो ये खबर आपके काम की है। नए साल पर शराब पार्टी करने के लिए यहां हमने 5 ब्रांडेड व्हिस्की के नाम और रेट बताए है जो 2 हजार से कम हैं
स्टर्लिंग रिजर्व बी-10
स्टर्लिंग व्हिस्की को शुरू में 2018 में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने लॉन्च किया गया था। धीरे-धीरे ये पीने वालों की जान बन गई है। इसे भी लोग पार्टी-बारात में पीना पसंद करते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में 770 रुपए है।
बैलेंटाइन
भारत के लोग अच्छी और सस्ती व्हिस्की ब्रांड्स में Ballentine का नाम सबकी जुबान पर रहता है। आप भी नये साल के सेलिब्रेशन नें इसको शामिल कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1900 रुपए है।
जेम्सन आइरिश व्हिस्की
Jameson Irish Whisky जो एक विदेशी ब्रांड है इसकी भी भारत में बजट में अच्छी शराब पीने वालों की पसंद की लिस्ट में है और इसकी कीमत महज 1700 रुपये के आसपास है
रॉकफोर्ड क्लासिक
2000 से कम की ब्रांडेड व्हिस्की की लिस्ट में रॉकफोर्ड रिसेर्वे का नाम टॉप पर है। भारत में पीने वालो की लिस्ट में ये टॉप ब्रांड शामिल है। बता दें कि इंडिया में इस क्लासिक व्हिस्की ब्रांड की कीमत 850 रुपए हैं और सब इसको पीना पसंद करते हैं। नये साल के पार्टी प्लान में आप इसको भी शामिल कर सकते हैं।
8 पीएम
8 PM भारत में कम कीमत में मिलती है और सबसे ज्यादा बिकने वाली अंग्रेजी शराब है। इस व्हिस्की की शुरूआत 2001 में हुई थी। बहुत से लोग इस गोल्डन- ब्राउन व्हिस्की को पीना बेहद ज्यादा पसंद करते हैं। इसकी क़ीमत भी काफी कम है जोकि सिर्फ 490 रुपये है।
टीचर्स ऑरिजनल
Teachers की व्हिस्की भी वर्ल्ड वाईड फेमस है। इसको पीने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इसकी कीमत की बात करें तो 1,800 रुपए में मिल जाएगी। आप भी दोस्तों यारों के साथ इसे प्लान कर सकते हैं।