कोटा में छात्रा की आत्महत्या मामले में नया मोड़, व्हाट्सएप चैट आया सामने, पुलिस अब दोनों एंगल पर कर रही है जांच

कोटा। कोटा में छात्रा की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। एक व्हाट्सएप चैट ने मामला जहां लव एंगल की तरफ जोड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई के लिए कोचिंग के प्रेशर का दवाब सामने आ रहा है। दरअसल सोमवार को एक छात्रा ने जहर पीकर कोटा में जान दे दी थी। छात्रा ने जहर खाने के बाद एक दोस्त को मैसेज किया था- ‘उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी।’ इस मैसेज की वजह से पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही है।

यूपी के मऊ की रहने वाली छात्रा कोटा में रहकर डेढ़ साल से नीट की कोचिंग कर रही थी। वह डकनिया रोड नंबर एक पर रहती थी। सोमवार को दोपहर में वह रोड नंबर एक स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के सामने से निकल रही थी कि उसकी तबीयत खराब हो गई। छात्रा की एक कोचिंग के बाहर तबीयत बिगडी तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच कर रहे हैं। कारणों का पता करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि कोचिंग छात्रा ने जब जहर खाया तो इस दौरान वह एक फ्रेंड से वॉट्सऐप पर बातचीत कर रही थी। छात्रा से चैट में दोस्त ने पूछा- क्या करोगी, इस पर उसने रिप्लाई किया- अरे यार, बोल देती तो इतनी दिक्कत नहीं होती, मैंने जहर खा लिया है, उसने मुझे छोड़ दिया, अब मैं जीकर क्या करूंगी, बस इसलिए…गुड बाय दोस्त, बता देना उसको।
इसी दौरान छात्रा रोड नंबर एक स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर पहुंच गई। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो दूसरे स्टूडेंट्स ने उसे संभाला और कोचिंग स्टाफ को जानकारी दी। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया।

डकनिया रोड नंबर एक पर कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर से गुजरते समय छात्रा की तबीयत खराब होने लगी। दूसरे छात्रों ने उसे संभाला, अस्पताल पहुंचाया पर उसे बचाया नहीं जा सका।

रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में तटीय आपदाओं पर राज्यों और ग्लोबल साउथ देशों के एक्सपर्ट्स विशेषज्ञों के साथ किया मंथन

Related Articles

close