रांची। विवादित 8.5 एकड़ जमीन मामले में हेमंत सोरेन को कोई राहत नहीं मिली है। वो अब बजट सत्र में भी शामिल नहीं होंगे। इधर विवादित जमीन में बिजली के दो मीटर मिले हैं, ईडी अब उस मीटर को लेकर तफ्तीश कर रही है। ये बिजली का मीटर किसके नाम पर हैं? विभाग से इसकी जानकारी मांगी गयी है। ईडी ने इसे लेकर जेबीवीएनएल को नोटिस भेज दिया है। जेबीवीएनएल से मिले ब्योरे से ईडी के साक्ष्य मजबूत होंगे।

आपको बता दें कि बरियातू की इसी विवादित जमीन पर कब्जा के मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। अब उस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। आपको बता दें कि जमीन के कागज, डीड, होल्डिंग पेपर जैसे दस्तावेजों के बिना बिजली का नया कनेक्शन नहीं मिलता है। ऐसे में उस विवादित जमीन पर मीटर कैसे मिल गया, ये एक बड़ा सवाल बन गया है।

लिहाजा अब उस पहेली को सुलझाने के लिए जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। जाहिर अगर इस जवाब के बाद काफी कुछ साफ हो जायेगा। हालांकि ये भी माना जा रहा है कि मीटर किसी अन्य के नाम पर भी हो सकता है। ऐसे में जेबीवीएनएल की तरफ से आने वाले जवाब से काफी कुछ स्पष्ट हो जायेगा। साथ ही हेमंत सोरेन केस की दिशा भी तय हो जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...