New Tata Sumo car 2025 : अपने मजबूत इंजन और नये अवतार से एक बार फिर भारतीय बाजार मे रखने जा रही कदम Tata की ये कार
New Tata Sumo car 2025 : अपने मजबूत इंजन और नये अवतार से एक बार फिर भारतीय बाजार मे रखने जा रही कदम Tata की ये कार

New Tata Sumo car 2025 : अपने मजबूत इंजन और नये अवतार से एक बार फिर भारतीय बाजार मे रखने जा रही कदम Tata की ये कार मार्केट में अपने माइलेज के साथ धूम मचाने आ गयी है Tata Sumo जोरदार फीचर्स के साथ लेंगी रॉयल एंट्री टाटा सूमो के बारे में भला कौन नहीं जानता. हमने बचपन से लेकर बड़े होने तक इस एसयूवी को ग्राहकों के दिलों पर राज करते देखा है. साल 1994 में लॉन्च हुई हालांकि बाद में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आम लोगों के लिए भी Sumo की बिक्री की जाने लगी. अभी भी कई सरकारी अफसरों पर यह कार देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक नई Tata Sumo का डिजिटल डिजाइन सामने आया है.New Tata Sumo car 2025 : अपने मजबूत इंजन और नये अवतार से एक बार फिर भारतीय बाजार मे रखने जा रही कदम Tata की ये कार
New Tata Sumo car 2025 : अपने मजबूत इंजन और नये अवतार से एक बार फिर भारतीय बाजार मे रखने जा रही कदम Tata की ये कार
Tata Sumo कार इंजन डिटेल्स
टाटा सूमो में अब आपको बिल्कुल नया इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी एसयूवी में अब 2.0 लीटर का डीजल इंजन देने की तैयारी में है. ये वही इंजन है जो हैरियर में भी दिया जाता है. इस इंजन के साथ कार का माइलेज भी काफी बेहतर रहता है. इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा
इसे भी जाने :-New TVS Raider 2025 : College Student के लिए Tvs लेकर आया looking stylish फीचर्स से भरपुर Bike जल्दी देखे
मार्केट में अपने माइलेज के साथ धूम मचाने आ गयी है Tata Sumo जोरदार फीचर्स के साथ लेंगी रॉयल एंट्री
Tata Sumo कार डिटेल्स
टाटा सूमो को बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी से टक्कर देने के लिए कंपनी ने फीचर्स भी बिल्कुल लेटेस्ट देने का फैसाला किया है. कार में आपको 10 इंच या उससे ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा. इसी के साथ कार में आपको 6 एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे ढेरों फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे
Tata Sumo कार डिजाइन डिटेल्स
पीछे वर्टिकल टेल लाइट्स हैं, जो टाटा सूमो की पहचान हुआ करती थीं. ये सभी एलिमेंट पहले से ही मस्कुलर Tata Sumo को और भी दमदार बना रहे हैं. आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसी टाटा सूमो सड़क पर चलती हुई कितनी शानदार नजर आएगी. इस डिजाइन को Bimble Designs नाम के इंस्टाग्राम पेज ने तैयार किया है. हालांकि यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट डिजाइन है, जिसकी रियल वर्ल्ड में लॉन्च होने की कम ही संभावना है.
यह भी पढ़े :-New Bajaj Platina 110 cc 2025 : लेटेस्ट लूक के साथ Bajaj लेकर आया कम ख़र्चे मे ज्यादा माय लेज की ये Bike