नई दिल्ली: हर महीने की शुरुआत में कुछ नए नियम लागू होते हैं इन बदलाव से आम आदमी के जीवन से क्या प्रभाव पड़ता है इसलिए जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि कौन से नियम में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में आम आदमी की नजर भी इन बदलाव पर बनी रहती है क्योंकि इनमें से कुछ राहत देने वाले साबित हो सकते हैं तो कुछ लोगों का बजट बढ़ान वाले हो सकते हैं। आइए जानते हैं 1 दिसंबर से कौन-कौन से बड़े चेंजेज देखने को मिलने वाले हैं।

1 दिसंबर से जिन चीजों को लेकर बदलाव होने जा रहे हैं उनमें पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट, एलपीजी गैस , एटीएम से कैश निकलने आदि से जुड़े हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं ऐसे में 1 दिसंबर से इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है

एलपीजी सिलेंडर के दाम

गैस वितरण कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती है। ऐसे में 1 दिसंबर 2022 को भी एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। नवंबर की 1 तारीख को देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत में भारी कटौती की गई थी। इसके तहत 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता हो गया था।

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी

पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवम्बर तक जमा करना जरूरी होता हैं। यदि जमा नहीं किए हैं तो आपको मिलने वाली पेंशन में रूकावट आ सकती है। बता दें कि जीवन प्रमान पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।

रेलवे में बदलाव

दिसंबर में बढ़ते कोहरे के कारण रेलवे ने कई बदलाव किए हैं इसके तहत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाता है। रेलवे ने दिसंबर 2022 से अगले साल मार्च तक करीब 50 ट्रेनें रद्द कर दी है।

एटीएम कैश निकालने का तरीका

1 दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने के तरीके में बदलाव देखने को मिल सकता है। एटीएम से कैश निकालते समय होने वाली धोखाधड़ी के मामले को रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक महीने की शुरुआत में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है। खबरों की मानो तो, बैंक एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में दर्ज करने पर ही कैश बाहर आएगा।

रिटेल के लिए डिजिटल रुपए

भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर से रिटेल के लिए डिजिटल रुपया लांच करने की घोषणा की है। एयरटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा। इस दौरान E- Rupee के डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 1 नवंबर को होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपए को लांच किया था। केंद्रीय बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी नाम दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...