GST की नई दरें लागू….दूध-पनीर सस्ते…लेकिन iPhone पर बड़ा झटका…जानें पूरी लिस्ट…
आज से GST 2.0 देशभर में लागू, कई चीजें हुईं सस्ती… लेकिन स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए बुरी खबर

देशभर में आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में दरों में बदलाव का ऐलान किया था और अब 22 सितंबर से इन्हें लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने संबोधन में कहा था कि आज सुबह से “GST बचत उत्सव” शुरू हो जाएगा और इसका फायदा आम जनता को मिलेगा।
ये चीजें हो गईं सस्ती
GST 2.0 लागू होने के बाद कई रोज़मर्रा की और महंगी चीजों के दाम कम हो गए हैं। अब दूध, पनीर, पिज्जा, पेंसिल, नोटबुक और जीवन रक्षक दवाएं पहले से सस्ती मिलेंगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों की कैटेगरी में भी राहत मिली है –
-
एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, LED/LCD टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर सस्ते हुए।
-
साबुन, शैंपू और छोटी कारों की कीमत घटी।
-
तिपहिया वाहन, एम्बुलेंस, 350cc से छोटी मोटरसाइकिलें और कमर्शियल व्हीकल भी सस्ते मिलेंगे।
क्या iPhone भी होगा सस्ता?
स्मार्टफोन ग्राहकों को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। दरअसल, मोबाइल फोन्स पर पहले से 18% GST लागू था और यह दर जस की तस रखी गई है। यानी iPhone या किसी भी स्मार्टफोन की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा। नए फोन खरीदते समय ग्राहकों को अभी भी 18% GST देना पड़ेगा।
क्यों नहीं मिली राहत?
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने सरकार से स्मार्टफोन को 5% GST स्लैब में लाने की मांग की थी। उनका कहना था कि मोबाइल फोन अब जरूरत बन चुके हैं और डिजिटल इंडिया का अहम टूल हैं। पहले, GST आने से पहले, कई राज्यों में फोन को एसेंशियल गुड्स माना जाता था। लेकिन GST लागू होने के बाद शुरुआत में टैक्स 12% रखा गया, जिसे 2020 में बढ़ाकर 18% कर दिया गया था और अब भी यह जारी है।