बिहार सरकार की नई पहल: युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मिलेगी वित्तीय सहायता, जानें कैसे

Government's new initiative: Youth will get financial help during internship, know how

बिहार की नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना लॉन्च की

इस योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4000, आईटीआई अथवा डिप्लोमा पास युवाओं को 5000 और ग्रेजुएट या मास्टर्स डिग्रीधारी पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 6000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

इस योजना के तहत 2025-26 से 2030-31 तक बिहार के 1 लाख युवाओं को विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि 7 निश्चय चरण 2 के तहत यह योजना लॉन्च की जा रही है.

योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है. इस योजना का पूरा नाम सीएम प्रमोशन ऑफ रिडीनेस, अवेयरनेस एंड टेक्निकल इनसाइड फॉर गाइडिंग यूथ एडवांसमेंट है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या जानकारी दी!
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 7 निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार, नेतृत्व विकास और सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्धन के नये अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के क्रियान्वयन को कैबिनेट द्वारा मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत की गयी है.

यह योजना युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोगी साबित होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग युवाओं को सक्षम बनाने तथा उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं.

बिहार चुनाव में संजीवनी साबित होगी यह योजना
बिहार चुनाव में 3 महीने से भी कम समय बचा है. निश्चित रूप से नीतीश सरकार की यह योजना युवा मतदाताओं को प्रभावित करेगी. बिहार में इस समय रोजगार, बेरोजगारी और पलायन प्रमुख मुद्दा है.

जनसुराज के प्रशांत किशोर, आरजेडी के तेजस्वी यादव और कांग्रेस के कन्हैया कुमार रोजगार और पलायन के मुद्दे पर विशेष यात्राएं निकाल चुके हैं.

प्रवासी श्रमिकों की दशा को उदाहरण बनाकर ही नीतीश सरकार की सर्वाधिक घेराबंदी हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना नीतीश सरकार के लिए संजीवनी का काम कर सकती है.

Related Articles