लालू परिवार में नया बवाल : पिता लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ा, राजनीति से संन्यास का भी ऐलान
New uproar in Lalu family: Rohini Acharya, daughter of Lalu Yadav, who donated a kidney to her father, has severed ties with the family and announced her retirement from politics.

Lalu Yadav Family Dispute : बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में उथल-पुथल तेज हो गई है। बेटे तेज प्रताप के तीखे बयान के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर बड़ा राजनीतिक भूचाल ला दिया है। रोहिणी ने चौंकाते हुए दावा किया कि यह कदम उन्होंने संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाया है।
I’m quitting politics and I’m disowning my family …
This is what Sanjay Yadav and Rameez had asked me to do …nd I’m taking all the blame’s— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 15, 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में राजनीतिक हलचल तेजी से बढ़ती जा रही है। चुनाव नतीजों में एनडीए को भारी बहुमत मिला और उसने कुल 202 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमटकर रह गया। इस हार के बाद से ही आरजेडी परिवार और संगठन दोनों में असंतोष और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
तेज प्रताप के बयान के बाद नई हलचल
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोल दिया। तेज प्रताप ने तेजस्वी को “फेलस्वी” करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व की खुलकर तारीफ की। इस बयान ने पहले ही राजनीतिक हलचल मचा दी थी, लेकिन 15 नवंबर को लालू परिवार में एक और बड़ा धमाका हो गया।

रोहिणी आचार्य ने छोड़ दी राजनीति, परिवार से संबंध भी तोड़े
लालू यादव की दूसरी बेटी और 2024 के लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने शनिवार को एक्स (ट्विटर) पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया। रोहिणी ने लिखा:“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारी गलती अपने ऊपर ले रही हूं।”

इस पोस्ट ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। आरजेडी नेताओं से लेकर पार्टी कैडर तक इस अचानक हुए फैसले को लेकर हैरान हैं। रोहिणी ने यह भी संकेत दिया कि उनके इस कदम के पीछे पार्टी और परिवार के भीतर गहरे मतभेद हैं।
संजय यादव और रमीज का नाम आने से RJD में खलबली
रोहिणी के पोस्ट में जिन दो लोगों का ज़िक्र है—संजय यादव और रमीज—वे दोनों तेजस्वी यादव के बहुत करीब माने जाते हैं।
• संजय यादव: आरजेडी से राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के बेहद भरोसेमंद सलाहकार। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे तेजस्वी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की बस की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए थे। रोहिणी ने तब भी इस फोटो को “नेतृत्व का अपमान” बताया था।

• रमीज: तेजस्वी यादव के पुराने दोस्त, जो उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं।
इन दोनों के नाम सामने आने से RJD में गुटबाज़ी की चर्चा और तेज हो गई है।

रोहिणी का पारिवारिक और राजनीतिक योगदान
रोहिणी आचार्य गर्व का प्रतीक तब बनीं जब उन्होंने 2022 में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की, जिससे उनकी पूरे देश में प्रशंसा हुई। वे अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन चुनावों के दौरान भाई तेजस्वी के प्रचार के लिए बिहार आती रही हैं।
उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली।









