लॉरेंस गैंग की धमकी से बॉलीवुड में हलचल : इस पर नीति मोहन ने कुछ इस तरह से दिया जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महोत्सव में प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर गायिका नीति मोहन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दी जा रही धमकियों और इससे बॉलीवुड के माहौल पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछा। यह सवाल सुनते ही नीति मोहन असहज नजर आईं।
नीति मोहन ने कहा कि, ऐसी धमकियों से डर का माहौल बनता है। हालांकि उन्होंने यह बात स्पष्ट रूप से नहीं कही, लेकिन उन्होंने कहा कि, ऐसी खबरें सुनकर बेचैनी होती है। कोई भी नहीं चाहेगा कि किसी कलाकार को धमकियां मिलें या उसका परिवार संकट में हो। उन्होंने कहा कि, वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगी कि वे इस मामले में शामिल लोगों को सद्बुद्धि दें। नीति के इस जवाब के बाद पत्रकारों के बीच इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई है।