नई दिल्ली : ओलंपिक चैंपियन और भारतीय एथलेटिक्स की सबसे बड़ी पहचान नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक अपनी प्रतिभा का शानदार नजारा पेश करने के बाद नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के साथ बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है।

नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर इतिहास में एक और कामयाबी हासिल कर ली है। दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर भाला फेंक कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

नीरज ने 2021 में ओलपिक स्वर्ण 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रजत पदक जीता है उनकी ख्वाहिश ए डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी जो अब पूरी हो गई है।

इसी के साथ भारतीय भाला फेंक नीरज चोपड़ा इस इवेंट को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। पहले राउंड में नीरज का थ्रो फाउल था। वहीं ,तीसरे में उन्होंने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवी में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83. 60 मीटर दूर भला फेंका। जो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में नीरज के रिकॉर्ड को देखते हुए चौंकने वाला था। ओलंपिक चैंपियन ने हालांकि तुरंत ही अपना कमाल दिखाते हुए दूसरे प्रयास में जैवलिन को 88.44 मीटर दूर फेंक कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। नीरज के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी चेक गणराज्य के याकब वैडलियच थे ।जिन्होंने चौथे प्रयास में 86.94 मीटर दूरी हासिल की।

भारतीय सुपरस्टार पर हालांकि इसका असर नहीं पड़ा और उन्होंने एक बार लय हासिल करने के बाद बड़े थ्रो ही किए। कुल 6 प्रतिभागियों वाले इस फाइनल में सभी को 6-6 थ्रो के मौके मिले। लेकिन कोई भी नीरज को पार नहीं कर सका। यहां तक कि पूरे फाइनल में सबसे बड़े थ्रो 33 नीरज के ही रहे। उन्होंने 88.44 के अलावा ,88 और 87 मीटर की दूरी भी हासिल की। हालांकि, 90 मीटर का बैरियर तोड़ने के लिए अभी भी नीरज को इंतजार करना होगा।

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास – फाउल

दूसरा प्रयास – 88.44 मीटर

तीसरा प्रयास – 88.00 मीटर

चौथा प्रयास – 86.11 मीटर

पांचवा प्रयास – 87.00 मीटर

छठा प्रयास – 83.60 मीटर

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

2012 में लखनऊ में अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंक कर बनाया रिकॉर्ड।

2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंकने का कीर्तिमान।

2017 में जकर्ता में एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

2021 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल 87.58 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला।

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...