झारखंड : यात्रियों के लिए जरूरी खबर…अप्रैल-मई में इन ट्रेनों का सफर होगा प्रभावित…जानें कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की लिस्ट

Important news for passengers... Travel on these trains will be affected in April-May... Know the list of cancelled and short terminated trains

भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आपने अप्रैल महीने में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा या पश्चिम बंगाल जाने का प्लान बनाया है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। खासकर उन यात्रियों के लिए जिनकी ट्रेनें धनबाद और गोमो के रास्ते से गुजरती हैं। भारतीय रेलवे ने अगले महीने कई ट्रेनों को रद्द करने या प्रभावित करने की घोषणा की है, जिसमें मौर्य एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रांची से चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को गोरखपुर से रांची जाने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।

21 और 28 अप्रैल को नहीं होगा इन ट्रेनों का परिचालन
इसके अलावा 21 और 28 अप्रैल को गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस (15022) व 22 और 29 अप्रैल को शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021) भी रद्द रहेंगी। इसके साथ ही 24 अप्रैल से 3 मई तक गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (15028) और 26 अप्रैल से 5 मई तक संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15027) भी कैंसिल रहेगी। वहीं, 11 अप्रैल को रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी। जबकि 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

Related Articles