NDA के दिग्गज हुए बेदम: अमर बाउरी, सुदेश महतो, सीता सोरेन सहित कई दिग्गज पिछड़े, कल्पना सोरेन की शानदार वापसी
NDA stalwarts left breathless: Many stalwarts including Amar Bauri, Sudesh Mahato, Sita Soren lagged behind, Kalpana Soren made a great comeback.

Jharkhand Vidhansabha E;ection: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। अब तक के रुझान में झामुमो गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। जहां तक बरहेट विधानसभा सीट का सवाल है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आंठवें राउड के बाद 17,347 वोटों से आगे चल रहे हैं। आंठवें राउंड की गिनती होने तक हेमंत सोरेन को 32484 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी गमलियल हेंब्रम को 15,137 वोट मिले थे।
झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन 1070 वोट से पीछे चल रही है। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी तीसरे राउंड के बाद 9718 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सरायकेला विधानसभा से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 39105 वोटों से आगे चल रहे है. आंठवें राउंड की गिनती के बाद उन्हें कुल 82681 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणेश महली को 43576 वोट मिले हैं। जेएलकेएम नेता जयराम महतो डुमरी विधानसभा सीट से आगे निकल गए हैं। जयराम महतो को छठे राउंड तक 18742 वोट मिले हैं। वहीं झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 17659 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी 9086 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है।
जमेशदपुर पश्चिम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पांचवे राउंड की गिनती के बाद 16 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं। जमेशेदपुर पश्चिमी से दिग्गज नेता और जदयू प्रत्याशी सरयू राय उन्हें पछाड़ रहे हैं। उसी तरह से चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी 16444 वोटों से पीछे चल रहे है। वह तीसरे नंबर पर शुरुआत से चल रहे है। झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक रुझान आने के बाद लगातार पहले नंबर पर बने हुए है। वहीं जेएलकेएम प्रत्याशी अरुण राजवार 34386 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
अगर सिल्ली से आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो 6704 वोटों से पीछे चल रहे है। उन्हें झामुमो प्रत्याशी अमित महतो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अमित महतो को 14518 वोट मिला तो वहीं सुदेश महतो मात्र 7814 वोट प्राप्त कर सकें। जेएलकेएम उम्मीदवार देवेंद्र महतो को 3742 वोट मिले हैं।
सोरेन परिवार की बहू और बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन जामताड़ा से पिछड़ती नजर आ रही है. उन्हें तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद 12028 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी को 25348 वोट मिले हैं. सीता सोरेन कुल 13140 वोटों से पीछे चल रही है।