झारखंड : चतरा में बढ़ा नक्सलियों का आतंक, युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट

चतरा जिले में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक बढ़ता दिखा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लंबुवा गांव निवासी सामजसेवी विष्णु साव की अहले सुबह नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि समाजसेवी विष्णु साव जब अपनी मवेशी लेकर जंगल जा रहे थे, तभी चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी. शव को टंडवा-बालूमाथ सीमा के जंगल में फेंक दिया गया.
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है. इधर, सूचना मिलते ही एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है. घटना के पीछे पुलिस मुखबिर का शक है.