लातेहार: जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई। इलाके में एक साथ 8 बम लगा रखा था जिसे सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया। जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के समीप लोहरा जंगल से सीआरपीएफ पुलिस ने आठ अलग-अलग कंटेनर में रखा आईईडी बम बरामद किया है।

बम दस्ता निरोधक दल ने डिफ्यूज कर दिया। सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार को सीआरपीएफ ई/11 कम्पनी व स्थानीय पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया।

पहाड़ी के नीचे एक तार से कनेक्ट कर लगाए गए थे 8 बम अभियान के दौरान लोहरा जंगल में सीआरपीएफ पुलिस को एक पहाड़ी के नीचे 8 अलग-अलग कंटेनर में रखा हुआ कुछ संदिग्ध वस्तु दी। डॉग स्क्वॉड के माध्यम से जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध वस्तु एक आईईडी बम है। जो एक सीरीज में तारों को जोड़कर रखा गया है।

जवानों ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर बटालियन की बम निरोधक दस्ता टीम ने मौके पर ही बरामद आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया। उन्होंने कहा, प्रत्येक कंटेनर करीब डेढ़ किलोग्राम के है। बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम को जंगल में छुपा कर रखा था। जिसे सीआरपीएफ ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे को पानी फेर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...