रांची: झारखंड में आतंक का पर्याय माने जाने वाले पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एनआइए ने भी उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. इस खूंखार नक्सली को पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे नेपाल से पकड़ा है. दिनेश गोप को रांची लाने की कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड पुलिस और एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है. उस पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था. इस शख्स ने पिछले दो दशक से झारखंड के अलग- अलग राज्यों में आतंक मचा रखा था. झारखंड में उस पर करीब 150 मुकदमे दर्ज हैं. नेपाल से गिरफ्तार दिनेश गोप को पहले दिल्ली लाया जायेगा. वहां से उसे रांची लाया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...