50 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया, नक्सलियों ने खुद प्रेस नोट जारी कर बताया, 12 नहीं, 18 नक्सली मारे गये हैं… पढ़िये
Naxalite carrying a reward of Rs 50 lakh was killed, the Naxalites themselves issued a press note saying that not 12 but 18 Naxalites have been killed... read

Naxal News : जवानों ने मुठभेड़ में 50 लाख के ईनामी खूंखार नक्सली को मार गिराया है। इस मोस्ट वांटेंड नक्सली के सर पर 50 लाख रुपये का इनाम था। नक्सलियों का ये टॉप कमांडर कई जवानों की शहादत का गुनाहगार था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि पुलिस दावा कर रही थी कि 12 नक्सली ही मारे गये हैं।
लेकिन, नक्सलियों ने खुद प्रेस नोट जारी कर कहा है कि जवानों के साथ जो मुठभेड़ हुई थी, उसमें 18 नक्सली मारे गये थे। हालांकि 6 नक्सलियों के शव माओवादी लेकर भागने में कामयाब रहे। मारे गये 18 नक्सलियों में 50 लाख का ईनामी नक्सली दामोदर दादा उर्फ चोखा राव भी शामिल था।
प्रेस नोट में दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने कहा है कि इस मुठभेड़ में SCM दामोदर दादा, PPCM हुंगी, देवे, जोगा, नरसिंहराव समेत कुल 18 साथी मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान मारे गए लीडर दामोदर समेत 6 के शवों को नक्सल लड़ाके अपने साथ ले गए हैं। दामोदर पर 40 से 50 लाख का इनाम घोषित था।
नक्सलियों का कहना है कि इस गोलीबारी में पुलिस को भी नुकसान हुआ है। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों के सरहदी क्षेत्र में पामेड़, उसूर और बासागुड़ा इन थाना क्षेत्रों के पुजारी कांकेर, तुमलेर, मलेमपेंटा समेत आस-पास के जंगल में नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन नंबर 1 का कमांडर देवा 200 से 250 नक्सलियों के साथ मौजूद हैं।
मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गये हैं। इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया। दामोदर पर 50 लाख का इनाम था। जवानों के साथ मुठभेड़ जानकारी देते हुए नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि चोखा राव उर्फ दामोदर दादा की मृत्यु से संगठन को काफी झटका लगा है।
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी की शाम दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीनों जिले की DRG, कोबरा 205, 206, 208 और 210 बटालियन के साथ ही CRPF के करीब 1500 से 2000 जवानों का संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। 15 जनवरी की रात तक ये सभी जवान नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंच गए थे। 17 जनवरी की सुबह से फिर जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 5 महिला समेत कुल 12 माओवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया। सर्चिंग के दौरान शुक्रवार को जवानों को नक्सलियों का बंकर भी मिला है। जमीन के अंदर ही करीब 10 फीट गहरा और 12 से 14 फीट चौड़ा कमरा बनाया गया था। इसके अंदर हथियार और बम बनाने मशीन, बारूद, तार रखे थे।