झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगल में मंगलवार को पांच किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला है।पुलिस अधिकारी ने कहा, नक्सलियों द्वारा लगाया गया यह आईईडी गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगाड़ा गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों को मिला। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटी थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किए गए 11 सीरीज आईईडी बम को जवानों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान थाना क्षेत्र की गोईलकेरा सीमा से सटे जंगल से सभी बमों को बरामद कर बीडीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में कोल्हान एरिया में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए नक्सलियों ने इस इलाके के जंगल में 11 सीरीज आईईडी बम लगा रखा था, जिससे कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा सके। लेकिन, उनकी साजिश पर जवानों ने पानी फेर दिया।

शुक्रवार को भी नक्सली गतिविधि की सूचना पर टोंटो थाना क्षेत्र के चिड़ियाबेड़ा, लोवाबेड़ा एवं हाथीबुरू क्षेत्र में कोबरा – 209, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60, 174, 197, 157, 193 बटालियन एवं चाईबासा जिला पुलिस द्वारा ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये 11 सीरीज आईईडी बम को बरामद किया। बरामद आईईडी को बीडीडीएस टीम ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...