पाकुड़ । सदर अस्पताल मे इलाजरत मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य ने रक्त देकर जन बचाई। आपकी बता दे की रहसपुर के रुमेला बीबी का ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने की सलाह दी थी। परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज से संपर्क क़र मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही मरीज के परिजन को आश्वस्त किया की रक्त समूह Ab+पॉजिटिव अवश्य उपलब्ध कराया जायेगा,ताकि मरीज की जान बचाई जा सके।

सूचना के आधार पर ईशाकपुर के नौजवान नौसाद शेख स्वेच्छा से रक्त दान करने को राजी हो गया एवं दोस्त रमजान के साथ पाकुड़ ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। नौशाद तीसरी बार अपना Ab+ रक्त (blood)डोनेट किया | नौसाद ने कहा मै बहुत खुश हूँ की मेरा खून से किसी का जान बच सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि हर तीन महीने मे रक्तदान (blood donation) करता रहता हूं। साथ हीं ये संदेश दिया कि सभी को रक्त दान करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, कोषाध्यक्ष फरजन शेख, रमजान शेख और कर्मचारी पियूष मौजूद रहे |

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...