मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऑनडेट पेमेंट की व्यवस्था

आसनसोल । जुलाई’2024 के लिए आज (31.07.2024) ऑनडेट पेमेंट का आयोजन नये सभाकक्ष में किया गया।सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाले लाभ का भुगतान मौके पर ही दिया गया।
श्रीमती बबल यादव, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/आसनसोल ,आसनसोल मंडल ने कुल 29 सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मृत रेलवे कर्मचारियों के विधवाओं के बकाया राशि का निपटान, पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), निपटान विवरण और उम्मीद कार्ड (सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड के बजाय) सौंपे।
इस कार्यक्रम में ,डॉ.स्वाति मंडल/मंडल /डीएमओ/आसनसोल, मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।