दिल्ली ब्लास्ट का MP कनेक्शन: महू के चेयरमैन का नाम आया सामने, पुलिस खंगाल रही पुराने रिकॉर्ड, जानिए क्या है पूरा मामला

MP connection to Delhi blast: Mhow chairman's name surfaces, police scrutinize old records; find out the full story

Delhi Blast Investigation: दिल्ली धमाके की आंच अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का महू कनेक्शन निकलकर सामने आया है. जानकारी के अनुसार जवाद का परिवार महू का रहने वाला है, जो 25 साल पहले महू छोड़कर चला गया था. जवाद का नाम जुड़ने के बाद पुलिस उसके सारे पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

दिल्ली कार धमाके के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. क्योंकि कई आरोपियों के यहां से कनेक्शन निकलकर सामने आए हैं. जांच में अब एक और नया महू कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के अनुसार जवाद अहमद सिद्दीकी, जो यूनिवर्सिटी का चेयरमैन है. उसने ही महू से अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी. वर्तमान में वह ट्रस्ट का अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी का कुलाधिपति भी है.

 

Related Articles