बोकारो। सीनियर सिटीजन को ट्रेन में रियायती टिकट व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज नागरिक कल्याण मंच ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बोकारो के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में नागरिक कल्याण मंच ने कहा है कि सीनियर सिटीजन की रियायती टिकट व्यवस्था बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वरीष्ठ नागरिकों का कहीं आना-जाना संभाव नहीं हो पा रहा है, ऐसे में राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप कर रेलवे को फिर से व्यवस्था लागू करने का निर्देश दे।

प्रदेश संयोजक नागरिक कल्याण मंच

आज नागरिक कल्याण मंच की तरफ से प्रदेश संयोजक बाल कृष्ण कुमार, सुधीर पांडेय, डा सूर्यमणि प्रसाद, विजय कुमार, जयप्रकाश शर्मा ने बोकारो डीसी से मिलकर स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र में मांग की गयी है कि वरिष्ठ नागरिक जिनको भारतीय रेल यात्रा में विशेष सुविधा प्रदान की जा रही थी उसे वर्षों से रोक दिया गया है, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी एवं असुविधा हो रही है।

राष्ट्रपति के नाम पत्र

नागरिक कल्याण मंच ने ज्ञापन देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा जिलों में भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। वरिष्ठ नागरिकों को अस्पतालों में अलग से विशेष स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैंक ऑफ इंडिया नियर डीसी ऑफिस, द्वारा कुछ वरिष्ठ नागरिकों को अप्रैल, मार्च का बकाया पेंशन अभी तक प्राप्त नहीं कराया गया है उसे भुगतान कराने की आग्रह किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...