ना दुल्हा…ना पंडित….इस लड़की ने आखिरकार कर ली खुद से शादी….पंडित ने शादी कराने से इंकार तो टेप में मंत्रोच्चार बजाकर लिये फेरे, मांग भी भरी
बड़ोदरा। ..विरोध के बावजूद आखिरकार लड़की ने खुद से शादी कर ली। लाल जोड़े में सजी…..गले में खुद ही फूलों का हार डाला….पंडित ने शादी कराने से इनकार किया, फोन पर शादी के मंत्र बजाते हुए सात फेरे लिये और फिर मांग सजा ली। खुद से शादी करने के ऐलान से देश भर में चर्चा में आयी क्षमा बिंदु ने आखिरकार विरोध के बावजूद खुद से शादी कर ही ली। घर पर पूरे रीति रिवाज का साथ क्षमा ने शादी हुई। शादी से पहले हल्दी और मेहंदी की भी रश्म हुई। क्षमा ने शादी की पूरी रश्म बड़ोदरा के गोत्री स्थित अपने घर में निभायी।
बिना दुल्हा और बिना पंडित वाली इस शादी के बाद अब फिर से खुद से शादी करने वाली क्षमा बिंदु चर्चाओं में आ गयी है। क्षमा की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। क्षमा ने पहले 11 जून को शादी का ऐलान किया था, लेकिन हिंदू संगठनों के तीखे विरोध के बीच क्षमा ने तय तारीख से 3 दिन पहले ही शादी रचा ली।
इस शादी में ज्यादा तामझाम नहीं था। मेहमान के तौर पर कुछ करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त ही शामिल हुए। भारत में इस तरह की ये पहली शादी है। क्षमा ने पहले 11 जून को शादी का ऐलान किया था। इस बाद से उनके घर पर लोगों का तांता लग गया। पड़ोसियों ने भी इस शादी का विरोध जताया। क्षमा ने बताया कि उसने तारीख से पहले इसलिए शादी करने का फैसला लिया, क्योंकि उन्हें डर था कि 11 जून को उनके घर के बाहर कोई आकर विवाद ने खड़ा कर दे। क्षमा के मुताबिक वो अपने खास दिन को बरबाद नहीं करने देना चाहती थी, इसलिए उसने बुधवार को ही शादी कर ली।