झारखंड में रहस्यमयी बीमारी की इंट्री, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का बच्ची पर अटैक, वेटिलेटर सपोर्ट पर ….

GUILLAIN BARRE SYNDROME IN RANCHI: झारखंड में भी रहस्यमयी बीमारी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) इंट्री हो गयी है। पांच साल की बच्ची में बीमारी का वायरस पाया गया है, जिसके बाद बच्ची को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब आठ दिन पहले एक दंपत्ति इस बच्ची को लेकर आए थे।
तब बच्ची की हालत बेहद गंभीर थी, वह मूव नहीं कर पा रही थी। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, लेकिन बच्ची को आईवीआईजी और मिथाइल प्रेडनीसोलोन दवा देकर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। फिलहाल बच्ची की हालत स्टेबल है, अब वह आंखें खोल रही है। पहले से बच्ची की हालत ठीक है, लेकिन रिकवर नहीं कर पा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुइलेन-बैरे सिंड्रोम यानी जीबीएस ऑटोइम्यून न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। इम्यून सिस्टम अपनी ही बॉडी की नसों पर अटैक करता है, इसकी वजह से मरीज को चलने-फिरने और सांस लेने में परेशानी होती है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा है।
उन्होंने कहा कि बच्ची को जब लाया गया था, उसी वक्त लक्षण देखकर बीमारी की गंभीरता का अंदाजा लग गया था। उन्होंने कहा कि उसी वक्त रांची के सिविल सर्जन के अलावा डब्ल्यूएचओ के लखनऊ में मौजूद एक रिप्रेजेंटेटिव को उन्होंने सूचित कर दिया था।