“विभागीय प्रताड़ना से गई मेरे पति की जान”… पत्नी के भावुक पत्र पर CM हेमंत सोरेन ने उठाया ऐसा कदम की… खबर पढ़ आप भी करने लगेंगे वाहवाही

Simdega:  जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अफसर से प्रताड़ना से तंग आकर कृषि विभाग में कार्यरत कर्मी सन्नी लकड़ा की जान चली गई। अपने पति की मौत केबाद उनकी पत्नी नीलिमा कांत मिंज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर अविलंब जांच के आदेश DC सिमडेगा ki दिया है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया ‘ X ‘ पर दी गई है। सूचना आग की तरह फैली और उपायुक्त ने कारवाई तेज कर दी है।

क्या है मामला

सिमडेगा जिले की रहने वाली नीलिमा कांत मिंज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपने पति स्व सन्नी लकड़ा की मौत के पीछे विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना को जिम्मेदार बताया है. नीलिमा ने बताया कि उनके पति कृषि विभाग, सिमडेगा में कार्यरत थे और बीते कुछ महीनों से कुछ अधिकारी उन पर लगातार अनावश्यक दबाव बना रहे थे. नीलिमा के अनुसार, अधिकारियों की ओर से बार-बार स्पष्टीकरण पत्र मांगा जा रहा था और छोटी-छोटी बातों पर उन्हें परेशान किया जा रहा था. इस वजह से उनके पति गहरे मानसिक तनाव में आ गए थे.

क्यों गई जान

नीलिमा ने अपने पत्र में लिखा कि 4 नवंबर 2025 को विभागीय अधिकारी DPD  प्रवीण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि मानसिक तनाव के चलते उनके पति की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका कहना है कि अगर विभाग के अधिकारी उन्हें इस तरह परेशान नहीं करते, तो उनके पति आज जिंदा होते.

 हेमंत सोरेन के आदेश पर DC सिमडेगा ने कहा…

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
आवेदिका से संपर्क किया गया है एवं भवदीय निदेशानुसार मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिक जांच के अनुसार ये ATMA में संविदा पर कार्यरत अनुसेवक सह रात्रि प्रहरी थे जिन्हें माह अगस्त तक का मानदेय भुगतान किया गया था परन्तु वे अपने मानदेय से संतुष्ट नहीं थे।शीघ्रातिशीघ्र पूरे मामले की जांच पूरी कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles