क्रिकेट न्यूज|बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने समय-समय पर अपने बल्ले के दम से साबित भी किया। सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रहीम ने बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी की और अपने करियर का नौवां वनडे शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाये और इस दौरान बांग्लादेश के वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 190 के स्कोर पर 34वें ओवर में अपना चौथा विकेट गंवाया था। यहाँ से रहीम बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और यहाँ से शतक तक पहुँचने के लिए 27 गेंदें खेली और सबसे तेज शतक बनाया। इससे पहले बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था। उन्होंने 2009 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में 63 गेंदों में शतक पूरा किया था।

मुशफिकुर रहीम ने तौहीद हृदय (49) के साथ मिलकर 78 गेंदों में 128 रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 349 रन बनाये और वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 338/8 था, जो उन्होंने इसी सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ ही बनाया था।

बांग्लादेश के लिए 7000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मुशफिकुर रहीम

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मुकाबले में सबसे तेज शतक जड़ने के अलावा रहीम ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 55 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान पूरे किये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...